30+ Browser Keyboard Shortcuts For Chrome
Hey, हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ अच्छे होंगे । दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कुछ शॉर्टकट keys के बारे में अगर आप एक स्टूडेंट है या आप इंटरनेट पे काम करते है और ब्राउज़र का उपयोग करते है , तो आज मैं आपके लिए लाया हूँ कुछ Chrome browser ki Shortcut Key जो इंटरनेट ब्राउज़र के लिए काफी Helpful होने वाली है ।
Chrome keyboard shortcuts - You should know
Ctrl + H : ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिए
Ctrl + N : नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए
Ctrl + F : वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिए
Ctrl + T : उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिए
Ctrl + J : डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिए
Ctrl + Shift + N: प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिए
Ctrl + D : वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए
Ctrl + Shift + Tab : पिछली टैब पर जाने के लिए
F5 : पेज को रीलोड करने के लिए
Quick keys google chrome - In hindi
Esc : लोड होते पेज को रोकने के लिए
Ctrl + P : वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए
F12 : डेवलपर टूल खोलने के लिए
Alt + F4 : वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिए
Ctrl + F4 : वर्तमान Tab को बंद करने के लिए
Ctrl + Shift + T : पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिए
Shift + Ctrl + G : खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए
Alt + Left Key : पिछले पेज पर जाने के लिए
Alt + Right Key : अगले पेज पर जाने के लिए
Ctrl + L या Alt+D: ब्राउज़र की एड्रेस बार में जाने के लिए
Google search bar shortcut in hindi
Ctrl + Enter: Search bar me किसी वेबसाइट के आगे www. और पीछे .com लगाने के लिएSpace: वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिए
Shift + Space: वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिए
Ctrl + G: खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए
Ctrl + Tab:अगली टैब पर जाने के लिए
Home: वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए
Ctrl+Shift+T : इस शॉटकट उपयोग कर आप आखिरी बंद हुए टैब को फिर से Open कर सकते हैं।
Ctrl + Shift + Delete: ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए :
F11: ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिए
End: वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए
Ctrl और + : वेबपेज में ज़ूम करने के लिए
Ctrl और - : वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिए
Ctrl + U: वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिए
Ctrl+1: Ctrl साथ जो भी नंबर(1-9 तक) दबाया जाएगा उस नंबर का टैब खुल जाएगा।
Ctrl+9 : इस शॉटकट उपयोग करते ही आप ब्राउज़र के सबसे लास्ट टैब पे पहुंच जयेंगे।
0 Comments