PART 2:एक्सेल में काम करने के कुछ important shortcuts


Part 2:


हेलो, फ्रेंड कैसे है आप सब आज मैं अपने एक्सेल के पार्ट-२ में  कुछ  और शोर्टकट्स ले के आया हूँ , जो आपको एक्सेल पे वर्क करते टाइम काम आएंगे अगर अपने पार्ट -1 नहीं रीड  किया तो पार्ट 1 भी रीड कर ले,पार्ट-1 में भी काफी सारी इनफार्मेशन है 









1) किसी वर्क को फिर से करने  के लिए (Redo) “CTRL+Y” प्रेस करे ।

2) किसी वर्क को कर दिया,है उसे नहीं करने के लिए (Undo) “CTRL+Z” प्रेस करे ।

3) सभी सेल के सेलेक्ट करने के लिए “CTRL+A” प्रेस करे ।

4) किसी सेल को सर्च और रिप्लेस करने के लिए  “CTRL+F” प्रेस करे ।

5) सेल को कट करने के लिए पहले उस सेल को सेलेक्ट कर लें और फिर “CTRL+X” प्रेस करे।  

6) सेल को पेस्ट करने के लिए जहाँ पेस्ट करना है वहां कर्सर ले जाएँ और फिर "CTRL+V" प्रेस करे ।  

7) सेल को कॉपी  करने के लिए पहले उस सेल को सेलेक्ट कर लें  और फिर “CTRL+C”  प्रेस करे ।  

8) पूरी एक Row को सेलेक्ट करने के लिए पहले कर्सर उस row में रखें और फिर  “Shift+Space bar” प्रेस  करे।  

9) टेबल insert करने के लिए जहाँ टेबल insert करना चाहते हैं  वहां कर्सर ले  जाएँ और फिर  “CTRL+T” प्रेस करे ।  

10) एक new woksheet  में  चार्ट बनाने के लिए “F11” दबाएं . 

11) पुरे एक कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए पहले कर्सर उस कॉलम में रखें और फिर  “CTRL+Space bar” प्रेस करे ।   

12) टेबल की  row सेलेक्ट करने के लिए पहले cursor टेबल की उस ROW में रखें और फिर “Shift+Space bar” प्रेस करे ।  

13) पूरी टेबल सेलेक्ट करने के लिए पहले crsor उस टेबल में कहीं रखें और उसके बाद  “Ctrl+A” प्रेस करे।  

14) टेबल के कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए पहले कर्सर टेबल के उस कॉलम में रखें और फिर  “CTRL+Spacebar” प्रेस करे।  


Post a Comment

0 Comments