माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की कुछ IMPORTANT जानकारी हिंदी में

Part 1:

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल  एक spreadsheet है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया  है ! इसका  उपयोग कैलकुलेशन के लिए ,ग्राफ बनाने के लिए ,Macro programming के लिए उपयोग  किया जाता है ! इसमें “Rows”  और “Column” होते है ! 

यह Rows और Column आपस में एक दूसरे को काटते हुए सेल बनाते हैं ! एक्सेल में 256 Columns और 65536 Rows होती हैं ! इस पुरे एरिया को वर्कशीट कहते है ! एक्सेल की फाइल का फॉर्मेट  या Extension (.Xls) होता है !






Excel File ke liye keyboard shortcuts:


वैसे तो एक्सेल विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है इसका मतलब इस पर माउस चलता  हैं! और माउस के द्वारा आप इसमे कुछ भी activity कर सकते है, पर इसके अलावा एक्सेल में  कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स होता हैं !


मतलब जो कार्य आप माउस से करते हैं वही कीबोर्ड  द्वारा  भी कर सकते हैं और कीबोर्ड शॉर्टकट्स से आपकी स्पीड बढ़ जाती है ! आइये जाने  कीबोर्ड  शॉर्टकट्स के बारे में !



1) नई  excel book बनाने की लिए “CTRL+N” प्रेस करे !

2) किसी फाइल को open करने के लिए “CTRL+O” प्रेस करे !

3) फाइल को save करने के लिए “CTRL +S” प्रेस करे !

4) फाइल को save as option से  save करने के लिए “F12” प्रेस करे !

5) फाइल को प्रिंट करने के लिए “CTRL+P” प्रेस करे !

6) फाइल का प्रिंट preview देखने के लिए “CTRL+F2” प्रेस करे !

7) एक्सेल close करने के लिए “Alt +F4”  प्रेस करे !






Post a Comment

0 Comments