What is XML | XML kya hai | Full information in hindi

XML in hindi language | Explained In Hindi

XML एक markup language है। इसका पूरा नाम Extensible Markup Language है। XML को  W3C (World Wide Web Consortium) ने develop किया था। XML Sitemap एक ऐसा तरीका है जिससे की Blog Owners, Search Engines को अपने Blog के सभी Pages के बारे में सूचित करते हैं, ताकि वो उन्हें बड़ी आसानी से ढूंड सके।

XML attributes in hindi



XML का उपयोग वेबसाइट का Sitemap बनाने के लिए भी किया जाता है, अगर आप किसी भी वेबसाइट का Sitemap देखना चाहते है तो आपको पहले वेबसाइट का नाम और फिर Sitemap.xml टाइप करना होगा और उसके बाद Sitemap  दिख जयेगा जैसे हम यहाँ पे एक Example ले रहे है www.abc.com/sitemap.xml


अगर वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे है तो आपको Sitemap  बनाना बहुत ही जरुरी है बिना Sitemap  के website का Navigation नहीं हो पता है और ये भी नहीं पता चल पता है की कौन सा पेज कहा है अक्सर आप ने देखा होगा की हर एक वेबसाइट में साइट Sitemap  दिया रहता है


जिससे Visiter वेबसाइट के बारे में जान सके की कौन सा URL कहा है क्युकी सभी URL को होम अपगे रख पाना आसान नहीं होता है इसलिए सितमप बनाया जाता है


Uses of XML


XML को बहुत से tasks के लिए यूज़ किया जाता है। इनमे से कुछ के बारे में निचे दिया जा रहा है।
बड़ी websites को maintain करने के लिए XML को यूज़ किया जा सकता है। Organizations के बीच में information exchange करने के लिए XML को यूज़ किया जा सकता है।Database को load और unload करने के लिए भी XML को यूज़ किया जा सकता है। XML को style sheets के साथ merge किया जा सकता है। किसी भी तरह का data XML document के रूप में express किया जा सकता है।             


Difference between HTML and XML 


XML data को carry करने के लिए design की गई है जबकि HTML data को display करने के लिए यूज़ की जाती है। HTML के सभी tags predefined होते है जबकि XML में tags predefined नहीं होते है।  


XML document structure in hindi

<?xml version='1.0' encoding='UTF-8'?>

<user>

<name> Ram </name>
<pwd>1234</pwd>
<age> 24 </age>

</user>   

XML attributes in hindi

Attributes किसी भी Element की कुछ Extra Properties को तय करने का काम करते हैं, तकि Element कुछ Extra काम कर सके। हर Attribute का एक नाम होता है और उसमें एक मान Store किया जाता है। 





Post a Comment

0 Comments