Difference between system software and application software in hindi-Full introduction

Software ky hai | What is software.?



Software बहुत सारे Programs का Collection है जो एक Computer के विशिष्ट कार्य (Task) को निष्पादन करता है. “Software is a set of Programs which perform a specific Task. हम अपने Computer में जितने भी Task करते हैं वो सभी इस software के माध्यम से ही संपन होते हैं. जैसे की MS-WORD जिसमे हम कुछ TYPE करते है. Photoshop जिसमे हम photos को edit करते हैं. Chrome जिसे Internet Access करते हैं, जिसे Browser भी कहते हैं. यह सभी (Chrome,Photoshop,MS-WORD,VLC,KM Player,UC Browser) एक Software के उदहारण हैं.



Software को कभी भी हम हात से टच नहीं कर सकते हैं. क्यूंकि ये Programs हैं. Desktop पे जितने भी Icon होते हैं वो सभी एक एक Software हैं. हम कभी भी बिना software और  Application के अपने Computer और Mobile को चला ही नहीं सकते हैं. चूँकि बिना software के तो Computer On भी नहीं होता है. अपने Laptop और Mobile आप जो भी कुछ कार्य कर रहे हैं उन सभी के लिए यही जिमेदार है. जैसे Operating System यह भी एक Program ही है जिसके बिना आपका Mobile किसी भी काम का नहीं हैं.











Type of Software in hindi
 सॉफ्टवेयर के मेन 2 प्रकार है:

i) System Software- सिस्‍टम सॉफ्टवेयर

ii) Application Software -एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर:





System Software- सिस्‍टम सॉफ्टवेयर | सिस्‍टम सॉफ्टवेयर Ky hai

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) कंप्‍यूटर में चल पाते हैं या आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका ऑपरेटिंग सिस्‍टम यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्‍तेमाल कर रहे होगें.



सिस्टम सॉफ्टवेर का सबसे बेस्ट उदाहरण है, ऑपरेटिंग सिस्टम. कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का इनस्टॉल होना जरुरी है. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेर दोनों के बिच ब्रिज (पूल ) का काम करती है.



जिससे आप सुचारू रूप से अपने कंप्‍यूटर को चला पायें, संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है, सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) के और भी कई उदाहरण हैं –


ऑपरेटिंग सिस्‍टम(Operating System): ऑपरेटिंग सिस्‍टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। 


असेम्बलर (Assembler):  जो भाषा अनुवादक ( Language Translator ) असेम्बली भाषा(Assembly Language) को मशीनी भाषा ( Machine language ) मेंं Translate करतेे हैं वह असेम्बलर (Assembler) कहलाते हैं





कम्‍पाइलर (Compiler): कम्पाइलर (compiler) वो प्रोग्राम होता है जो किसी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming language) में लिखे प्रोग्राम को किसी मशीनी भाषा में बदल देता है।



इंटरप्रेटर (Interpreter): इंटरप्रेटर ( Interpreter ) भी कम्पाइलर (Compiler) की तरह उच्‍च स्‍तरीय भाषा काे मशीनी भाषा में ट्रांसलेट करने का काम करता है, लेकिन  इंटरप्रेटर ( Interpreter ) लाइन बाई लाइन किसी प्रोग्राम को मशीनी भाषा में  अनुवाद करता है |


Application Software -एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर | एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ky hai


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software), कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उपवर्ग है जो User द्वारा इच्छित काम को करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं|




“Application Software वे Software होते है जो User तथा Computer को जोड़ने का कार्य करते है|”




Application software specific Task को Perform करते हैं. इनको Problem Solving Software भी कहते हैं. हमारे रोज मर्रा जिंदगी में होने वाले Problems के Solution Application software द्वारा मिलते हैं.

एप्लिकेशन प्रोग्राम सामान्य उद्देश्यों के लिए बनाये जाते हैं जैसे की उपज का लेखा-जोखा, सामान्य बिल बुक और खाता-बही बनाना आदि । ये पैकेज बैंकों, अस्पतालों, बीमा कम्पनियों, पब्लिकेशनों आदि के लिए बनाये जाते हैं ।





Application Software के अंतर्गत कई Program आते है जो निम्नलिखित हैं|

List of Application Software





·         MS word

·         MS Excel
·         MS PowerPoint
·         MS Access
·         MS Outlook
·         MS Paint etc.
      





सॉफ्टवेयर की आवश्यकता (Needs of Software):

सॉफ्टवेयर कि आवश्यकता के निम्न कारण हो सकते हैं-

·         Computer चालू करने के लिए

·         पत्र टाइप करने के लिए

·         चार्ट का निर्माण करने के लिए
·         Presentation बनाने के लिए
·         Data को manage करने के लिए
·         Internet का प्रयोग करने के लिए
Difference between system software and application software in hindi:


i) System Software के बिना हम अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप को नहीं चला सकते है।जबकि Application Software के बिना भी हम अपने सिस्टम को चला सकते है।



ii) System Software हमारे लैपटॉप और फ़ोन को चालू  करने में हेल्प करते है ,जबकि    Application Software कोई एक निश्चित वर्क के लिए किया जाता है।


iii) System Software को वर्क करते टाइम हम देख नहीं सकते, जबकि Application  Software को हम देख सकते है |


Relationship between system software and application software:


System Software हमको एक plateform देता है जिसपे हम अपने Application Software को run करते है इसका मतलब ये है की Application Software पूरी तरह निर्भर रहता है   System  Software पे ।

मान लीजिये की हमको VLC मीडिया प्लेयर में हमको कोई वीडियो चलाना है तो पहले हमारा सिस्टम सॉफ्टवेयर मतलब Windows operating System एकदम अच्छी तरह सही होना चाइये और वल्स मीडिया प्लेयर को चलने के लिए हमारे पास वीडियो ड्राइवर भी होना चाइये,


ये Video driver हमारे लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर पहले से ही ready करके रखता है । अगर हम System Software और Application Software के रिलेशन की बात करे तो हम कहा सकते है की बिना System Software के हम कोई भी वर्क नहीं कर सकते |








Post a Comment

0 Comments